India vs England 4th Test: Virat Kohli Retains No 1 Ranking in ICC. In the ICC Test rankings, Virat Kohli has not only retained his number-1 position, but has also achieved the highest rating points of his career so far. With this, Kohli now has 937 rating points and is the best rating point of his career so far.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ने ना सिर्फ अपनी नंबर-1 की कुर्सी बरकरार रखी है बल्कि उन्होंने अपने करियर के अब तक के सबसे ज्यादा रेटिंग प्वॉइंट भी हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही कोहली के अब 937 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं और ये उनके करियर के अब तक के बेस्ट रेटिंग प्वॉइंट हैं